Uttar Pradesh: दस माह के बच्चे के अपहरण के आरोप में महिला डॉक्टर हुई गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

ताजा मामला गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के महेसरा महुआतर स्थित डिम्स हॉस्पिटल का है, जहां से दस माह के बच्चे का अपहरण वहीं पर काम करने वाली डॉ. अनुपमा अवस्थी ने कर लिया था। वहीं अपहरण का मामला सामने आने के बाद संचालक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर पकड़े जाने पर आरोपी महिला डॉक्टर ने बताया कि कर्मचारी कहते थे कि आपके बच्चे से इसकी शक्ल मिलती है, इस वजह से वह इसे लेकर चली गई। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला अपने नौ महीने के बच्चे और पति को छोड़ चुकी है, आरोपी डॉ. अनुपमा अवस्थी उत्तराखंड के उत्तरकाशी की मूल निवासी है।

इस मामले पर पुलिस ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि महुआतर स्थित डिम्स हॉस्पिटल के संचालक राजीव कुमार विश्वकर्मा ने बीते दिनों केस दर्ज कराया था। जहां उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में अनुपमा अवस्थी पिछले सात माह से कार्यरत थी। आरोप है कि 17 अप्रैल की शाम को राजीव विश्वकर्मा के 10 माह के बच्चे का अपहरण डॉक्टर अनुपमा ने कर लिया।

18 अप्रैल को संचालक व बच्चे के पिता राजीव की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया। संचालक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डॉक्टर अनुपमा बीएमएस हैं। बच्चे व उस डॉक्टर के गायब होने के बाद जब उन्होंने उसके घर फोन मिलाया तो उनकी मां ने बताया कि अनुपमा अपने पति व नौ माह के बच्चे को छोड़ चुकी है। अनुपमा अपने गांव भी नहीं गई है।

Also Read: फर्रुखाबाद जेल में फूटा ‘कोरोना बम’, दो दर्जन से ज्यादा कैदी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.