Poonch Attack: इफ्तारी के फल लेकर आ रहा था सेना का वह ट्रक, आज ईद नहीं मनायेगा कश्मीर का यह पूरा गांव

आज पूरा देश खुशी के साथ ईद का त्योहार मना रहा है लेकिन जम्मू-कश्मीर में पुंछ के एक गांव में अजीब सन्नाटा है और मातम पसरा है। इस गांव के लोगों ने इस साल ईद न मनाने का फैसला किया है, जिसकी वजह जानकर आपकी आंखें भीग जायेंगी।

बता दें बीते गुरुवार को सेना के जिस ट्रक पर हमला हुआ था, वह इसी संगीयोते (Sangiote) गांव आ रहा था, इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच सैनिक शहीद हो गए थे। इस ट्रक में ईद की इफ्तार दावत के लिए फल और दूसरे सामान लाए जा रहे थे, जिसका इंतजार सभी कर रहे थे।

दूसरी ओर गांव के सरपंच मुख्तियाज खान को भी इफ्तार के लिए बुलाया गया था, जिस पर उन्होंने कहा, अब क्या इफ्तार करें जब हमारे पांच जवान उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शहीद हो गए। इसकी जानकारी जैसे ही हमें सोशल मीडिया ग्रुप से मिली है , पूरे गांव में मातम छा गया।

खान ने आगे बताया कि शनिवार को केवल नमाज पढ़ी जाएगी, इस दिन गांव के लोग ईद नहीं मनाएंगे। हमले के बाद जले ट्रक की जो तस्वीर सामने आई है उसमें पीछे प्लास्टिक का जला क्रैट और तरबूज, पपीता, सेब आदि दिखाई दे रहा है। अक्सर आतंकियों की तरफ से ये बातें उछाली जाती हैं कि वे कश्मीरी मुसलमानों के लिए बंदूक उठाए हुए हैं।

Also Read: PM नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को ईद और अक्षय तृतीया की बधाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.