उत्तर प्रदेश में निकली नर्सिंग ऑफिसर के 600 पद पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के बम्पर पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

​UPUMS Nursing Officer Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती होने जा रही हैं. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upums.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 जून तय की गई है.

​रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान नर्सिंग ऑफिसर के कुल 600 पद पर भर्ती करेगा.

योग्यता: इन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट- बेसिक बीएससी नर्सिंग/जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए.

उम्र सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

​ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा 600 अंक की होगी. जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. सीबीटी में प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.

इतनी मिलेगी सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये के बीच का वेतन प्रति दिया जाएगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 2,360 रुपये तय की गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.