IHBAS Recruitment 2023: रेजीडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों में तनख्वाह, जानें डिटेल्स

Sandesh Wahak Digital Desk: मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) की तरफ से एक नौकरी का विज्ञापन जारी किया है. जिसमें सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट के 83 पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक और आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड के रूप में सीनियर रेजिडेंट के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा (एमडी/एमएस/डीएनबी) होना चाहिए. जबकि जूनियर रेजिडेंट उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं और इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए.

सीनियर रेजिडेंट में 43 पद और जूनियर रेजिडेंट 40 पद हैं. कुल मिलकर 83 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बाकी अन्य सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, जूनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

सीनियर रेजिडेंट के पद पर चयनितउम्मीदवारों को 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक वेतन मिलेगा. वहीं, जूनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक वेतन मिलेगा.

सीनियर रेजिडेंट के लिए 4 सितंबर, 2023 को सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू होगा. वहीं, जूनियर रेजिडेंट के लिए 5 सितंबर, 2023 की सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू होगा.

 

Also Read: UP DEIEd Admission: फिर से बढ़ी आवेदन डेट, जानिए नयी तारीख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.