Vadodara Boat Accident : 18 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, नाव में क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया

Vadodara Boat Accident : गुजरात के वडोदरा में बोट हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जहां पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है। बता दें गुरुवार को वडोदरा के हरणी लेक में नाव पलट गई थी, जहां इस पर स्कूली बच्चे और टीचर्स सवार थे।

वहीं रेस्क्यू के दौरान 20 लोगों को निकाला गया, जिनमें 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। बता दें उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां आज मृतक बच्चों और टीचर्स का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोरे ने बताया कि 16 कैपेसिटी वाले नाव में 31 लोगों को बैठा लिया था, इस वजह से यह हादसा हुआ।

वहीं हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं, सबकी उम्र 8 से 13 साल के बीच है। जानकारी के अनुसार ​​​​​​​सभी बच्चे टीचर्स के साथ स्कूल पिकनिक के लिए लेक गए थे, लेक की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, इससे नाव एक तरफ झुककर पलट गई।​​​​​​​

एक बच्चे के पेरेंट्स ने बताया कि हमें स्कूल टीचर का फोन आया कि आपके बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपने बेटे को लेने के लिए यहां आया, तो घटना की जानकारी मिली। मेरा बच्चा सही-सलामत निकाल लिया गया था।

Also Read : Pran Pratishtha Ayodhya: 22 जनवरी को अपने आवास पर दीप जलाएंगे केंद्र-प्रदेश सरकार के मंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.