दुनियाभर में छाए विक्रांत मैसी, IMDb रेटिंग ने इस फिल्म को बताया साल 2023 की बेस्ट फिल्म

IMDb Rating 2023 : विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ वास्तव में एक बेहद इंस्पायरिंग कहानी है, जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में अब भी देखी जा रही है और लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है। बता दें सिनेमाघरों और ओटीटी पर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाने के बाद अब इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 की रेटिंग मिली है।

वहीं इस हाई रेटिंग के साथ ये साल की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है, भारत ही नहीं दुनियाभर में इस पहला स्थान मिला है। IMDb के एक सर्वे में साल 2023 की उन फिल्मों को टॉप लिस्ट में रखा गया जिन्हें कम से कम 20,000 यूजर्स वोट मिले हैं, वहीं ’12वीं फेल’ सबसे ज्यादा वोटों के साथ सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है।

इसके साथ ही साल 2023 की हाई रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर ’12वीं फेल’ है। जिसके बाद 8.6 की रेटिंग के साथ ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ है, वहीं साल की अन्य बड़ी फिल्मों ‘ओपेनहाइमर’ का नाम शामिल है जिसे 8.4 रेटिंग मिली है।

इस लिस्ट में 8.4 रेटिंग के साथ ‘गॉडजिला माइनस वन’ चौथे स्थान पर है, और कन्नड़ फिल्म ‘काइवा’ 8.2 की रेटिंग के साथ टॉप 5 में शामिल हो गई है। इसके साथ ही ’12वीं फेल’ ने लेटरबॉक्सडी 2023 साल की रिव्यू में हाईएस्ट रेटेड ड्रामा लिस्ट के रूप में टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाई है।

Also Read : भारत-मालदीव विवाद के बीच आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, बोले- हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.