चांदनी रात में करिये ताज का दीदार, ऑनलाइन मोड़ में मिलेगा टिकट

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर आगरा से है, जहां अब आप ताजनगरी में दुनिया के अजूबे ताजमहल को चांदनी रात में निहारन सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकट सुविधा सोमवार से शुरू कर दी गयी है। वहीं अब टिकट के लिए अब माल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, पहले रात्रि में ताज देखने से एक दिन पहले सिर्फ ऑफलाइन टिकट लेना पड़ता था।

इसकी वजह से बड़ी संख्या में सैलानी चांदनी रात में ताज का दीदार नहीं कर पाते थे। इसके बाबत जानकारी देते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि अब ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हैं, जिसकी सूचना मंगलवार को आगरा सर्किल, एएसआई व अन्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसके साथ ही रात्रि में ताज देखने को महीने में सिर्फ पूर्णिमा, पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद कुल पांच दिन होंगे। रात 8:30 से 12:30 बजे आठ बैच में 50-50 पर्यटकों के समूह में अधिकतम 400 लोग एक दिन में ताजमहल देख सकेंगे।

Also Read: अखिलेश यादव की सुरक्षा में हुई चूक, जानें कहाँ का है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.