कई जगहों पर बारिश के आसार तो कहीं देखने को मिलेगा लू सितम, जानिए इस बड़े अपडेट के बारे में

Weather Update: इन दिनों पड़ रही गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर रखा है इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते देश के कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं इस अनुमान के अनुसार पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है।

अगले हफ्ते मिल सकती है गर्मी से राहत

बता दें कि शुक्रवार को देश के उत्तरी पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान करीब 36-39 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिम इलाके में तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा और गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। उत्तर पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में शनिवार को भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के ने जानकारी देते हुये बताया कि मध्य भारत के कुछ इलाकों जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है।

छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और विदर्भ के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है, इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के तटीय इलाकों, कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं।

Also Read: Poonch Attack: इफ्तारी के फल लेकर आ रहा था सेना का वह ट्रक, आज ईद नहीं मनायेगा कश्मीर का यह पूरा गांव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.