Wipro News : कंपनी के सीईओ ने दिया इस्तीफा, अब यह संभालेंगे कंपनी की कमान

Wipro News : भारत की प्रमुख इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं कंपनी ने बताया कि उनके स्थान पर श्रीनिवास पल्लिया को नया सीईओ बनाया गया है, वहीं उनकी नियुक्ति सात अप्रैल से पांच वर्षों के लिए प्रभावी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ने छह अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से मुक्त कर दिया जाएगा।

कंपनी ने दी यह जानकारी | Wipro News

कंपनी ने बताया कि थिएरी डेलापोर्टे पिछले चार वर्षों से विप्रो में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का नेतृत्व करने के बाद अपना पद छोड़ रहे है, वहीं श्रीनिवास पल्लिया 7 अप्रैल से सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे।

विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने कहा कि वह विप्रो में उनके नेतृत्व के लिए थियरी का आभार व्यक्त करते हैं, वहीं उन्होंने जो बदलाव लागू किए हैं उसने कंपनी के भविष्य को बेहतर स्थिति में ला दिया है। आपको बता दें डेलापोर्ट ने 6 जुलाई 2020 को विप्रो का कार्यभार संभाला था।

यह है विप्रो के शेयर का हालचाल

आपको बता दें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आईटी कंपनी विप्रो का शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था, जहां यह 0.47 फीसदी या 2.30 रुपये की गिरावट के साथ 485.20 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं इस शेयर का 52 वीक हाई 546.10 रुपये है, 52 वीक लो 351.85 रुपये है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 2,53,523.71 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Also Read : Gold Price : तेजी से चढ़ रहा सोना, इस साल यह आकंड़ा पार करने की संभावना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.