World Cup 2023: साउथ अफ्रीका बना टेबल टॉपर, इन्होंने किया बेहतरीन प्रदर्शन

World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में छठी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया, जहाँ टीम के 12 पॉइंट्स हो गए। वहीं दूसरी ओर 190 रन से हार के बाद न्यूजीलैंड टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया, भारत 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। बता दें आज टीम का सामना श्रीलंका से होगा, जो 7 वें नंबर पर है।

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में चौथा शतक लगाया, उनके सबसे ज्यादा 545 रन भी हो गए। वहीं मार्को यानसन 16 विकेट के साथ टू्र्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन गए। भारत के रोहित शर्मा 20 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा सिक्स मारने के रिकॉर्ड में पहले नंबर पर हैं।

वहीं साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया को भी फायदा पहुंचा है। कंगारू टीम अब एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, न्यूजीलैंड लगातार तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम पांचवें और अफगानिस्तान छठे नंबर पर काबिज है।

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सबसे निचले पायदान पर कायम है। पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक और रेसी वेन डर डुसेन की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 357 रन लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 167 रन बनाकर सिमट गई। वहीं केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि मार्को जेनसन की झोली में भी तीन विकेट आए।

Also Read: IND Vs SL: टीम इंडिया में नहीं दिखा कोई बदलाव, रोहित शर्मा ने उतारी यह टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.