World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा फिर से झटका, दूसरे मैच से भी बाहर हुआ यह खिलाड़ी

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज हो चुका है, जहाँ सभी टीमें ने अपना एक एक मुकाबला खेल लिया है लेकिन टीमों की टेंशन अभी तक दूर नहीं हुई है। दूसरी ओर टीमें अपने खिलाड़ियों की इंजरी और बीमारी से एक तरह से जूझ रही हैं, जहाँ अब दूसरे राउंड की बारी है। एक ओर टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज शुमभन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गया मुकाबला मिस किया, वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी पहला मैच नहीं खेल पाए थे।

वहीं यह दोनों ही खिलाड़ी अपना दूसरा मुकाबला भी शायद न खेल पाएं, उसके लिए बात पहले शुभमन गिल की करते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से कुछ ही दिन पहले अचानक भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) बुखार से पीड़ित हो गए। हालां​कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस बात पर जोर देते रहे कि मैच के दिन सुबह शुभमन के खेलने और न खेलने पर विचार किया जाएगा।

रविवार को जब टीम इंडिया होटल से स्टेडियम के लिए निकली तो पता चला कि वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। वहीं ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई, जहाँ उनकी जगह रोहित के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन आए लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खेल पाए और पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। यह ईशान किशन का पहला वनडे विश्व कप है, वहीं इस बीच शुभमन गिल अगर ठीक हो भी जाते हैं तो क्या वे इतने ठीक हो पाएंगे कि अगला मैच खेल पाएं, लगता तो नहीं।

Also Read: ICC World Cup : भारत को लेकर पूर्व पाक कप्तान Shahid Afridi ने दिया बेतुका बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.