विदेश यात्रा के बजट को लेकर हैं परेशान, इन हैक्स से ट्रैवल का खर्च करें आधा

Sandesh Wahak Digital Desk : अपने जीवन में एक बार तो बाहर जाने का सपना हम सभी देखते हैं। अगर आप भी विदेश जाने का सपना सच करना चाहते हैं। तो इन ट्रिप हैक्स को जरूर ध्यान में रखें। इनकी मदद से आप आसानी से बाहर जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

हॉस्टल्स करें बुक:

विदेश घूमने की प्लानिंग करने के दौरान आप होटल्स की बजाय हॉस्टल को चुनें। क्योंकि यात्रा के दौरान सबसे महंगे होटल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप होटल की जगह हॉस्टल बुक करेंगे तो अन्य चीजों पर अधिक खर्च कर पांएंगे। हॉस्टल, बैकपैकर और लग्जरी दोनों ही बढिय़ा ऑप्शन हैं। यह आपको होटल की तरह ही बढिय़ा सेवा देते हैं। इंटरनेट पर आप अच्छे रिव्यूज देखकर आप हॉस्टल बुक कर सकते हैं।

खाना खुद बनाएं:

अगर आपने हॉस्टल की जगह इकोनॉमिक मोटल्स या एयरबीएनबी चुना है, तो आप अपना खाना खुद ही बनाएं। इससे आपको दो फायदे होंगे। जिनमें से पहला यह है कि आप अपने हिसाब से अच्छा और घर वाला खाना बना पाएंगे। दूसरा यह कि बाहर खाने पर फिजूलखर्ची भी नहीं होगी। क्योंकि कई बार हम ऐसे कैफे में चले जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर तो अच्छा कंटेंट देते हैं, लेकिन इन कैफेज का खाना काफी महंगा होता है। बाहर कैफे में जो सैंडविच आपको 12 यूरो यानी की 1,000 रुपए का पड़ेगा। वहीं घर पर आपको कुछ चीजों के साथ यह आपको 2-3 यूरो यानि की 177-250 रुपये में पड़ेगा।

वॉटर बोतल:

ट्रैवल के दौरान पानी की भी जरूरत पड़ती हैं। वहीं ट्रैकिंग और हाइकिंग के दौरान पानी की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप होटल से पानी की बोतल ले जाना भूल गए हैं। तो बाहर कहीं से पानी की बोतल लेने के बजाय उन जगहों के बारे में पता करें, जहां पर टैप वॉटर उपलब्ध हो। विदेशों में कई जगह फाउंटेन भी होता है। जहां से आप साफ पानी भर सकते हैं। यह पानी पीने के लिए अच्छा होता है। जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक टैप वॉटर और फाउंटेन का पानी पीकर काम चला सकते हैं।

ट्रैवल इंश्योरेंस:

कई लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस बेकार की चीज लगती है। ऐसे में अगर आप टिकट बुक करने के दौरान या ट्रिप पर जाने के दौरान इंश्योरेंस को इग्नोर करते हैं। तो यह बहुत जरूरी होता है। खासकर तब जब आप कहीं बाहर जा रहे हों तो इसको जरूर रखना चाहिए। बता दें कि यह यात्रा के दौरान जोखिम को कवर करता है। उदाहरण के लिए अगर आपका पासपोर्ट या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाए या चेक-इन बैगेज आदि खो जाए, तो आप इस पर क्लेम कर सकते हैं। वहीं अगर आप बीमार आदि हो जाते हैं तब भी ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी काफी मदद करता है।

Also Read :- संपादकीय : नफरती भाषण पर ‘सुप्रीम’ आदेश के मायने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.