Yashasvi Jaiswal Century: संजय मांजरेकर ने बताया, ये 5 खूबियां यशस्वी जायसवाल को बनाती हैं सबसे खूंखार बल्लेबाज

Yashasvi Jaiswal Century: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में फिलहाल, भारत मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है. और इसकी वजह बने हैं शतकवीर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल.

दरअसल, पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल का बल्ला बोला है. विशाखापत्तनम में दोहरे शतक से उनकी रन बनाने की भूख कम नहीं हुई… बल्कि और ज्यादा बढ़ गई. उन्होंने मैच के तीसरे दिन गजब बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक 121 गेंद पर ठोक डाला.

बता दें कि जायसवाल ने 104 रन की पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, अब भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने यशस्वी जायसवाल की जमकर सरहाना की है.

यशस्वी जायसवाल की तारीफों के बांधे पुल

22 साल के शानदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की संजय मांजरेकर ने जमकर सरहाना की है. उन्होंने यशस्वी की उन 5 खूबियों के बारे में बताया जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से और भी ज्यादा खूंखार बनाती हैं.

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि वह ड्राइव मार सकता है, कट मार सकता है, हुक कर सकता है, पुल कर सकता है, 4 अलग तरीके से स्वीप मार सकता है. यशस्वी जायसवाल के पास खास प्लेयर बनने के लिए सब कुछ है. और खेलने का रवैया भी शानदार है. यही सब चीज़ें उसे अन्य खिलाड़ियों से बेहतर बनाती हैं.

जायसवाल ने की सहवाग-मांजकरेकर के रिकॉर्ड की बराबरी

यशस्वी जायसवास ने वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, उन्होंने सबसे तेज 3 टेस्ट शतक ठोकने के रिकॉर्ड में दोनों दिग्गज की बराबरी की है.

भारतीय टीम के लिए जायसवाल का प्रदर्शन

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट खेले हैं. इसमें उन्होंने 13 पारियों में 62 की औसत से 751 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं, जायसवाल ने भारत के लिए 2023 में डेब्यू करने के बाद अब तक 17 टी20 भी खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 में 161 के स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 4 फिफ्टी देखने को मिली है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.