LDA के रडार पर याजदान बिल्डर, जांच में सामने आया अवैध निर्माण का खेल

महानगर क्रसिंग के पास LDA इंजीनियरों की मिलीभगत से बनकर तैयार हो गया अवैध अपार्टमेंट, ध्वस्त किये जाएंगे मानचित्र के विपरीत बने छठे व सातवें फ्लोर।

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के लिए चर्चित याजदान बिल्डर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के रडार पर है। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के आदेश पर एलडीए ने याजदान बिल्डर के कई अपार्टमेंट्स की जांच की तो बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण उजागर हुआ।

एलडीए कर्मियों की मिलीभगत (connivance of LDA personnel) से दबाए गए मामले भी सामने आए हैं। फिलहाल एलडीए अफसरों ने महानगर क्रासिंग स्थित याजदान के एक बड़े निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इस अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। फैजाबाद रोड स्थित महानगर क्रासिंग के पास खसरा संख्या-83, 84, 85 और 89 जिसपर अवैध अपार्टमेंट का निर्माण किया है। जिसकी वाद संख्या 74/2015 है जो कि आलोक सिंह व दीपक सिंह के नाम पर दर्ज है।

माफिया तार जुड़े होने संभावना, LDA अफसर जुटा रहे हैं जानकारी

जानकारी के अनुसार इस अपार्टमेंट का निर्माण याजदान बिल्डर ने करवाया है। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) ने इस अवैध निर्माण से संबंधित ब्योरा तलब किया तो नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण का मामला उजागर हुआ। मौजूदा समय में अपार्टमेंट में सात फ्लोर का निर्माण किया गया है जबकि एलडीए की ओर से केवल बेसमेंट, स्टिल्ट पार्किंग व चार फ्लोर का ही नक्शा पास किया गया है। एलडीए अफसरों ने मानचित्र अनुभाग से अपार्टमेंट के निर्माण संबंधित दस्तावेज और बिल्डर एग्रीमेंट के कागजात तलब किए हैं। एक शिकायत के आधार पर अफसर यह भी जानकारी जुटा रहे हैं कि इस निर्माण के तार किसी माफिया से जुड़े हैं या नहीं।

अफसरों का कहना है कि अपार्टमेंट के छठे वे सातवें फ्लोर समेत अवैध हिस्सा गिराया जाएगा। ध्वस्तीकरण के लिए टेंडर कराने की तैयारी चल रही है। टेंडर के माध्यम से कंपनी को वर्कआर्डर जारी किया जाएगा।

मिलीभगत से खड़ा किया साम्राज्य

महानगर क्रासिंग स्थित इस अवैध अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था और यह निर्माण 2022 तक चला। इस बीच एलडीए की ओर से भवन स्वामी को कई नोटिस भेजे गए। एलडीए के इंजीनियरों ने बिल्डर से वसूली के लिए पुलिस को भी खूब पत्र लिखे। यही नहीं वर्ष 2019 में एलडीए के अफसरों की मौजूदगी में अपार्टमेंट के छठे फ्लोर को हैमर मशीन और मजदूरों की सहायता से क्षतिग्रस्त भी किया गया। लेकिन बाद में मिलीभगत से सतवां फ्लोर भी बनकर तैयार हो गया। आजतक उन इंजीनियरों पर कार्रवाई नहीं हुई।

एक साल से चर्चाओं में है ये बिल्डर

प्राग नरायण रोड स्थित नजूल की जमीन पर अवैध अपार्टमेंट बनाकर लोगो को बेचने और उसके ध्वस्तीकरण के बाद चर्चाओं में आए याजदान बिल्डर पिछले एक साल से चर्चाओं में है। अलाया अपार्टमेंट के घटिया निर्माण के कारण कई मौतों का जिम्मेदार भी इसी बिल्डर को ठहराया जा रहा है।

महानगर क्रासिंग स्थित अवैध अपार्टमेंट के संबंध में समस्त जानकारी जुटाई जा चुकी है, अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए टेंडर होगा। जल्द ही निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई होगी।
डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष

Also Read: अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नौ जिलों के 21 क्षेत्रों में छापे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.