बजरंग पुनिया के बयान पर भड़के योगेश्वर दत्त, बोले- मेरी छवि खराब करने की हो रही कोशिश

Sandesh Wahak Digital Desk : देश के दो शीर्ष पहलवानों के बीच जारी जुबानी जंग में योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया के उस बयान को ‘सरासर झूठ’ करार दिया। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने उन्हें जानबूझकर मुकाबला गंवाने के लिए कहा था।

बजरंग ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा था कि योगेश्वर ने उन्हें कई बार मुकाबला गंवाने के लिए कहा था। बजरंग के दावे के बारे में जब योगेश्वर से पूछा गया। तो उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कभी हारने के लिए नहीं कहा, यह सरासर झूठ है’।

उन्होंने कहा कि ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन (2016) के दौरान, वह 65 किग्रा ट्रायल का हिस्सा था लेकिन हमने एक-दूसरे का सामना नहीं किया था। अमित धनखड़ ने उसे हराया था। इसके बाद आखिरी मुकाबले में मैंने अमित का सामना किया था’।

उन्होंने कहा ‘प्रो रेसलिंग लीग’ में हमने एक-दूसरे का मुकाबला किया था। मैंने वहां 3-0 की जीत दर्ज की थी। अगर मैं चाहता तो और अधिक स्कोर कर सकता था। हर कोई जानता है कि यह सिर्फ दिखावे का मुकाबला था’।

कुश्ती छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता बने योगेश्वर ने कहा कि वह विदेशी दौरे हमेशा अपने अभ्यास सहयोगी के तौर पर बजरंग को लेकर जाते थे। उन्होंने दावा किया ‘ओलंपिक 2016 से पहले मैं जब भी विदेश जाता था तब बजरंग को अपने अभ्यास सहयोगी के तौर पर लेकर जाता था, लेकिन उसने मेरे साथ धोखा किया है। मुझे नहीं पता कि वह मेरे पर आरोप क्यों लगा रहा है और मेरी छवि खराब कर रहा है’।

Also Read : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट लगने में एक महिला की मौत, मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.