ट्रायल्स में छूट को लेकर मचा बवाल, विनेश फोगाट ने लेटर शेयर कर बताई सच्चाई

Sandesh Wahak Digital Desk : एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के मामले में मचे बवाल पर पहलवान विनेश फोगाट ने एक लेटर शेयर कर पूरी सच्चाई बताई है।

विनेश ने इस पत्र की फोटो साझा की जिसमें उनके सहित छह पहलवानों का जिक्र है जिन्होंने ट्रायल्स से पहले ट्रेनिंग के लिए कुछ अतिरिक्त समय मांगा था।

IOA के तदर्थ पैनल ने प्रदर्शनकारी इन छह पहलवानों को छूट देते हुए केवल एक मुकाबले का ट्रायल कराने का फैसला किया था लेकिन कई स्थापित और उभरते हुए पहलवानों ने इसकी आलोचना करते हुए प्रत्येक के लिए निष्पक्ष ट्रायल्स की मांग की थी।

विनेश ने हालांकि यह नहीं कहा कि वे पूरे ट्रायल्स में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं जैसे कि सभी अन्य पहलवान ले रहे हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को संबोधित करते हुए इस बिना तारीख वाले पत्र में लिखा है, ‘‘निवेदन है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले कुछ पहलवानों को एशियाई खेल 2023 और विश्व चैम्पियनशिप 2023 के ट्रायल्स की तैयारी के लिए कुछ समय की आवश्यकता है जिनके नाम निम्नलिखित हैं। ”

इसमें अनुरोध विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा) और उनके पति सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), संगीता फोगाट (57 किग्रा), जितेंदर कुमार (86 किग्रा) और खुद विनेश (53 किग्रा) के लिए किया गया था।

इस पत्र में पहलवानों के हस्ताक्षर

इस पत्र में छह पहलवानों के हस्ताक्षर हैं जिसमें लिखा, ‘‘कृपया करके इन पहलवानों के ट्रायल्स 10 अगस्त 2023 के बाद कराये जायें। ” पत्र के साथ ही विनेश ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘हम आंदोलित पहलवानों ने ट्रायल्स को सिर्फ आगे बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी क्योंकि पिछले छह महीने से आंदोलन में शामिल होने के कारण हम अभ्यास नहीं कर पाए। ”

उन्होंने साथ ही लिखा हम इस मामले की गंभीरता को समझते हैं इसलिए यह चिट्ठी आपसे साझा कर रहे हैं। दुश्मन पहलवानों की एकता में सेंध लगाना चाहता है, हम उन्हें कामयाब नहीं होने दे सकते। पता चला है कि आईओए के तदर्थ पैनल में शामिल किये गये कोच ज्ञान सिंह और अशोक गर्ग ने इन छह पहलवानों के लिये छूट मांगी थी।

भारतीय ओलंपिक संघ को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) को 15 जुलाई तक सभी भारतीय टीमों के नामों की प्रविष्टियां देनी हैं। पहलवानों के 10 अगस्त तक ट्रायल्स के अनुरोध को मानने के लिए आईओए ने इस अंतिम तारीख को बढ़ाने के लिए ओसीए से संपर्क किया है। हालांकि अभी तक ओसीए ने उनके इस अनुरोध का जवाब नहीं दिया है।

Also Read : बजरंग पुनिया के बयान पर भड़के योगेश्वर दत्त, बोले- मेरी छवि खराब करने की हो रही…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.