योगी कैबिनेट की बैठक आज, 25 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

योगी सरकार छोटे उद्यमियों के लिए दुर्घटना बीमा देने जा रही है। लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के इस प्रस्ताव पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला हो सकता है।

Sandesh Wahak Digital Desk: योगी सरकार छोटे उद्यमियों के लिए दुर्घटना बीमा देने जा रही है। लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के इस प्रस्ताव पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Aditynath) की अध्यक्षता में लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला हो सकता है। इसके तहत 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा। एमएसएमई विभाग में पंजीकृत उद्यमियों को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 35 करोड़ पौधारोपण के लिए वन विभाग सभी को मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगा, इसका प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने आ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों के करीब 25 प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। सरकार विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के दिशानिर्देशों में संशोधन का प्रस्ताव भी ला रही है। आगरा एवं मथुरा में हेलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट संचालित करने के लिए निजी निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव भी आ रहा है।

अयोध्या में राम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी के प्रबंधन के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और राज्य सरकार के बीच हस्ताक्षरित एमओयू में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे।

प्रयागराज में होगा विधि विश्वविद्यालय

इसके अलावा उत्तर प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, प्रयागराज का नाम बदलकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, प्रयागराज करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में उत्तर प्रदेश में बदलावों को तकनीकी मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है। चिकित्सा शिक्षा सेवा (तृतीय संशोधन) नियमावली, मण्डी नियमावली, उत्तर प्रदेश परिवहन कराधान (अधीनस्थ सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली तथा प्रदेश की जिला पंचायतों में अभियंत्रण संवर्ग को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु।

Also Read: हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी, अस्पताल में भर्ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.