महज 16 दिनों के भीतर बैंकों में जमा हुए 2000 के इतने नोट, जानकर चौंक जाएंगे आप

Sandesh Wahak Digital Desk : 2000 के नोट वापसी के बड़े फैसले के बाद गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़े फैसले जारी किए और ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव ना करने का ऐलान लिया। इस दौरान आरबीआई गर्वनर ने बताया कि 500 रुपए का नोट वापस लेने की कोई योजना नहीं है।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की भी जानकारी दी कि 23 मई से लेकर अभी तक यानी पिछले 16 दिनों में बैंकों में 2000 रुपए के कुल कितने नोट जमा हुए हैं।

शक्तिकांत दास ने बताया, ’31 मार्च 2023 तक 2000 के 3.62 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन में थे। आरबीआई ने जब इन नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया तो 23 मई से लेकर अभी तक बैंकों में 1.8 लाख करोड़ रुपए के 2000 के नोट वापस आ चुके हैं। सीधे तौर पर कहा जाए तो 50 फीसदी 2000 रुपए के नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं।’

आरबीआई की तरफ से गाइडलाइन की जारी

आपको बता दें कि पिछले महीने 19 मई को आरबीआई की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गईं थी, जिसमें कहा गया कि 2000 रुपए के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। हालांकि 2000 रुपए का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। इसके साथ ही आरबीआई ने अपनी गाइडलाइन में कहा कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लोग अपने 2000 रुपए के नोट नजदीकी बैंकों में बदल सकते हैं।

एक बार में 2000 के कितने नोट बदल सकते हैं?

आरबीआई की तरफ से बताया गया कि एक बार में 2000 रुपए के अधिकतम 10 नोट यानी 20 हजार रुपए बदले जा सकते हैं और नोट बदलने के लिए कोई आईडी प्रूफ दिखाने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। नोट बदलने पर बैंकों की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोटों को वापस लिया जा रहा है।

Also Read : Wrestlers Protest Case : अगले सप्ताह कोर्ट में रिपोर्ट जमा करेगी दिल्ली पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.