माफिया अतीक की कब्जाई जमीन पर बने फ्लैट, सीएम योगी ने रखी थी इसकी आधारशिला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज में गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इससे जुड़ी एक और अपडेट सामने आ गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज में गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इससे जुड़ी एक और अपडेट सामने आ गई है। अब इन फ्लैटों को जल्द ही आवंटित किया जाएगा। इन फ्लैटों में गौर करने वाली बात ये है कि उन्हें मारे गए माफिया अतीक अहमद से कब्जाई जमीन पर बनाया गया है। बताया गया है कि फ्लैटों का काम अंतिम चरण में है।

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी।

गरीबों को दिए जायेंगे ये फ्लैट

अधिकारियों ने कहा है कि यह परियोजना जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) की ओर से पीएम आवास योजना के तहत ली गई है और दो ब्लॉकों में 76 फ्लैट बनाए गए हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माणाधीन फ्लैट बन जाने के बाद सीएम योगी द्वारा गरीबों को सौंप दिए जाएंगे।

बता दें कि अतीक अहमद, वर्ष 2005 में बसपा के विधायक राजू पाल की हत्या और उमेश पाल की हत्या का आरोपी था। इसके बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते 15 अप्रैल की रात को तीन लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों की हत्या उस वक्त हुई थी, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था।

Also Read: गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, हत्या की जताई आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.