‘जिंदा नहीं बचोगे अब…’, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आया धमकी भरा कॉल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास धमकी भरा फोन आने का मामला सामने आया है। जिसमें सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास धमकी भरा फोन है। जिसमें कॉलर ने कहाकि तुम्हारे बेटे को गिरफ्तार किया है। तुरंत 50 हजार रुपये भेजो। जब कांग्रेस नेता ने कुछ पूछने की कोशिश की तो कॉलर ने सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके सुरक्षा अधिकारी को एक फ्रॉड ने पुलिस का बड़ा अधिकारी बताकर फोन पर धमकाया। जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पता चला कि यह फर्जी कॉल है। कोई जालसाज अधिकारी बनकर उन्हें धमकी दे रहा है। तो उन्होंने थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कॉलर से कहा कि नोएडा में कोई सदर थाना नहीं है तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कॉलर ने सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी। उसने सिद्दीकी से कहा कि अब तुम जिंदा नहीं बचोगे।

इस मामले में नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिद्दीकी ने कहा कि कॉलर की व्हाट्सएप डीपी में आईजी की फोटो लगी हुई है।

बांदा कोतवाली के SHO अनूप दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल FIR दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस के जरिए मोबाइल नंबर ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है। कॉलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: बनारस से बरामद हुई जेपी नड्डा की पत्नी की कार, नागालैंड भेजने की फिराक…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.