ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ताजपोशी होगी आज, वेस्टमिंस्टर में होगा समारोह
Sandesh Wahak Digital Desk: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की शनिवार को वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में दोपहर 3:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक ताजपोशी समारोह होगा, वहीं ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद इस समारोह का आयोजन होगा। बता दें इसके पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी, उस वक्त चार्ल्स की उम्र 4 साल थी, अब किंग चार्ल्स 74 साल के हैं।
समारोह में भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति फ्लैग बियरर्स के काफिले को लीड करेंगे। वहीं खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद जिस रास्ते से किंग का काफिला जाएगा, वहां भीड़ जुट गई है।
ताजपोशी के दौरान किंग चार्ल्स को 700 साल पुरानी सेंट एडवर्ड कुर्सी पर बैठाया जाएगा। इसके साथ ही उनके अभिषेक के लिए 12वीं सदी के सोने के चम्मच और पवित्र तेल का इस्तेमाल होगा, पिछले साल 8 सितंबर को क्वीन एलिजाबेथ का निधन हो गया था, उनकी उम्र 96 साल की थीं। उनकी मौत के बाद चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराज घोषित किया गया था अब उनकी ताजपोशी अब होगी।
Also Read: UK: ऋषि सुनक ने बहुधर्मी राज्याभिषेक को बताया ‘राष्ट्रीय गौरव का क्षण’