बिजनौर में बड़ा हादसा: नहर में गिरी स्कूल बस, 11 गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहरा इलाके में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसा में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बुधवार को थाना स्योहारा क्षेत्र में लगभग डेढ़ बजे गांव सदाफल के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान अलियारपुर के पास गड्ढे से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पोषक नहर में गिरकर पलट गई।
एसपी ने बताया कि बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे और सभी को नहर से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चे घायल हो गये। घायल बच्चों का आस-पास के निजी चिकित्सकों से उपचार कराया गया। उपचार के दौरान इनमें अलियारपुर के रहने वाले लक्की की मौत हो गयी। सभी बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र थे।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रामीण और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने बाद में बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकलवाया। एसपी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
Also Read : लखनऊ में महंगा हुआ इलेक्ट्रिक AC बसों का सफर, जानें कितना बढ़ा किराया