Aligarh News: AMU में गोलीबारी, 3 लोग हुए घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार रात दो छात्र गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जहाँ ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से विश्वविद्यालय कैंपस में दहशत फैल गई। वहीं छात्र गुटों के बीच हुई गोलीबारी में यूनानी चिकित्सा की तैयारी कर रहे छात्र सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही कैंपस में फायरिंग की सूचना पर एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद, प्रॉक्टोरियल टीम और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है। बता दें फायरिंग की घटना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीएम हाल की है, बताया जाता है कि देर रात करीब 11 बजे वीएम हॉल के बाहर कुछ छात्र बैठे हुए थे।
नकाबपोश बाइक सवार छात्र वहां आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं गोली की आवाज सुन बाहर बैठे छात्रों के बीच भगदड़ मच गई, जहाँ जान बचाने के लिए कमरे में छिपने लगे। फायरिंग करने वाले नकाबपोश यूनिवर्सिटी के एसएस नार्थ हॉल पहुंचे, यहां भी उन्होंने फायरिंग कर दहशत फैला दी।
इस बीच किसी काम से जा रहे यूनानी चिकित्सा की तैयारी कर रहे छात्र सादिक अली गोली लगने से घायल हो गए, इनके अलावा अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के धौर्रा माफी निवासी फिरोज आलम और पुरानी चुंगी निवासी अब्दुल्ला को भी गोली लगी है। सभी का इलाज चल रहा है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए फायरिंग करने वाले छात्रों की पहचान कर रही है।
Also Read: वरुण गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- नौकरियां नहीं दे रहे, पैसा बचाकर चुनाव में फेंकेंगे रेवड़ियां