‘आडवाणी को भारत रत्न इस सम्मान का अपमान…’ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Asaduddin Owaisi on Lal Krishna Advani : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने के ऐलान किया। इस पर अब सियासत होना भी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान देने का फैसला केंद्र सरकार का गलत फैसला है। ओवैसी ने कहा कि आडवाणी को भारत रत्न का सम्मान देना इस सम्मान का अपमान है। उन्होंने कहा कि आडवाणी की मौजूदगी में ही अयोध्या में बाबरी का ढांचा ढहाया गया था। जब वे गृह मंत्री थे तब गुजरात में दंगे हुए थे। हम केंद्र सरकार के फैसले को गलत मानते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली थी।

केंद्र सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि आडवाणी की रथ यात्रा जहां-जहां गई थी वहां दंगे हुए ते। ओवैसी ने पोस्ट शेयर कर दंगों में हुई मौतों के आंकड़ों का हवाला भी दिया। ओवैसी ने एक के बाद एक आडवाणी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान आडवाणी ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की। ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है कि केंद्र सरकार उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे रही है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसले की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसले की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.