साउथ कैरोलिना के चुनाव में जो बाइडेन की बड़ी जीत, ब्लैक वोटर्स का सपोर्ट मिला

United States Primary Elections : अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी के लिए इलेक्शन चल रहे हैं, जहां इस दौरान रविवार सुबह (भारतीय समयानुसार) साउथ कैरोलिना राज्य के प्राइमरी चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार साउथ कैरोलिना में बाइडेन को अश्वेत मतदाताओं का वोट मिला, वहीं 2020 में भी यहां के वोटर्स ने बाइडेन को राष्ट्रपति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। डेमोक्रेटिक पार्टी के मुताबिक साउथ कैरोलिना में 2020 के मुकाबले अब बाइडेन को वोट देने वाला ब्लैक वोटर्स 13% बढ़े हैं।

बता दें साउथ कैरोलिना पहला राज्य है जहां बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा। यहां उन्हें जीत मिली, इसके पहले न्यू हैम्पशायर में डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनावों में राष्ट्रपति बाइडेन का नाम नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उन्होंने साउथ कैरोलिना से नामांकन भरा था।

दूसरी ओर जीत दर्ज करने के बाद बाइडेन ने कहा कि साउथ कैरोलिना के लोगों ने मेरा साथ दिया है। इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रपति चुनाव में भी जीत मेरी होगी। हम एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प को हराएंगे, उन्हें लूजर बनाएंगे।

Also Read : US News : फ्लोरिडा में हुआ विमान हादसा, पायलट समेत तीन लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.