‘अग्निवीर, नरेंद्र मोदी की योजना’ राहुल गांधी बोले- सत्ता में आते ही करेंगे रद्द

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आएगा। तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे।

बिहार के बख्तियारपुर (पटना साहिब लोकसभा सीट) और पालीगंज (पाटलिपुत्र लोकसभा सीट) में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने दोहराया कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है।

अग्निवीर योजना को रद्दकर कूड़ेदान में फेंकना होगा

उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद किए और सेना में अग्निपथ योजना लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया। 4 जून को जब ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्दकर हम कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। यह नरेन्द्र मोदी की योजना है, सेना इस योजना को नहीं चाहती है, यह ऊपर से थोपी गई है। हमारा पहला काम अग्निपथ योजना को रद्दकर कूड़ेदान में फेंकने का होगा।

राहुल ने कहा हम दो तरीके के शहीद नहीं चाहते। अग्निपथ योजना जवान को शहीद का दर्जा नहीं देगी और जो सामान्य तरीके से जवान बनेगा जो अफसर होगा, उसे शहीद का दर्जा मिलेगा। अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलेगी, दूसरे जवान को पेंशन मिलेगी। अग्निवीर को कैंटीन नहीं मिलेगी, दूसरे जवान को कैंटीन मिलेगी। यह अन्याय हम नहीं चाहते इसलिए अग्निपथ योजना को हम रद्द करने जा रहे हैं, खत्म करने जा रहे हैं।

2022 में मोदी सरकार ने किया था योजना का ऐलान

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत सेना के लिए युवा सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए करने का प्रावधान है। चार वर्षीय अनुबंध पूरा होने पर 75 फीसदी युवा सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। शेष 25 फीसदी को ही आगे रखा जाएगा।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने के बाद जुलाई से महिलाओं के खाते में हर महीने 8,500 रुपये जमा किये जायेंगे। जिससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति बदल जायेगी।

प्रधानमंत्री के परमात्मा द्वारा भेजे जाने संबंधी कथित बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, चार जून के बाद अगर भ्रष्टाचार के बारे में प्रवर्तन निदेशालय मोदी से सवाल करेगा तो वह कहेंगे कि ‘मैं कुछ नहीं जानता… मुझे परमात्मा ने भेजा था’। कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य के आरा लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में एक और रैली को संबोधित करने वाले हैं।

Also Read: Rajkot Fire: 28 मौतों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 6 सीनियर अधिकारी सस्पेंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.