Best Pitch Award Of IPL: न वानखेड़े, न चिन्नास्वामी… इस ग्राउंड को मिला IPL 2024 के बेस्ट स्टेडियम का अवॉर्ड और 50 लाख रुपए

Best Pitch Award Of IPL 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को KKR के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.

Best Pitch Award Of IPL 2024

लेकिन इस हार के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए थोड़ी अच्छी खबर है. दरअसल, हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को आईपीएल 2024 का बेस्ट पिच चुना गया है. इस सीजन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर लगातार बड़े स्कोर बनते रहे. इसके अलावा गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिली.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को मिला अवॉर्ड

Best Pitch Award Of IPL

बहरहाल, अब सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को बेस्ट पिच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके लिए इनामी राशि के तौर पर हैदराबाद क्रिकेट एसोशिएसन को 50 लाख रुपए मिलेंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद का सफर

Best Pitch Award Of IPL 2024

बताते चलें कि इस सीजन पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन शानदार रहा. सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मैच खेले, जिसमें 8 जीत मिली, जबकि 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 17 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. इसके बाद अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वॉलीफायर-1 खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा.

RR को हराकर फाइनल में पहुंची थी SRH

Best Pitch Award Of IPL 2024

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने क्वॉलीफायर-2 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम थी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को करारी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया.

Also Read: Dipa Karmakar wins Gold Medal: दीपा करमाकर ने रचा इतिहास, एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.