Ahmedabad Plane Crash: 242 लोगों के मारे जाने की आशंका, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे सवार

Sandesh Wahak Digital Desk: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भयावह विमान हादसा हुआ, जिसमें एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस फ्लाइट में कुल 242 यात्री सवार थे। जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।

एअर इंडिया की यह अंतरराष्ट्रीय उड़ान फ्लाइट नंबर AI-171 लंदन के लिए रवाना हो रही थी। विमान ने दोपहर 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन महज दो मिनट बाद ही 1:40 बजे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास हादसे का शिकार हो गया।

चारों तरफ धुएं का गुबार, इलाके में दहशत

टेकऑफ के ठीक बाद एक जोरदार धमाके के साथ विमान एयरपोर्ट से सटी एक इमारत से टकरा गया, जिससे पूरे इलाके में काले धुएं का विशाल गुबार छा गया। जिस इमारत से विमान टकराया, वह अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का आवासीय परिसर है। फिलहाल वहां रहने वाले लोगों की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पायलट अनुभवी, फिर भी हादसा कैसे?

विमान का संचालन कैप्टन सुमीत सब्बरवाल कर रहे थे, जो एक लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (LTC) थे और उनके पास 8200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जो 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव रखते हैं। बावजूद इसके, हादसे की अचानकता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। SVPI एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, हादसे के बाद सभी हवाई संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्य को प्राथमिकता देते हुए इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़, अब तक 50 शव बरामद

हादसे के तुरंत बाद अहमदाबाद और वडोदरा से फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं, वहीं सूरत से राहत एवं बचाव टीमों को भी तैनात किया गया है। मौके से अब तक 50 शव बरामद किए जा चुके हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। मलबे में जीवित बचे लोगों और अन्य शवों की तलाश अब भी की जा रही है। हादसे की वजह को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। तकनीकी खराबी, बर्ड हिट या मानवीय भूल हर पहलू पर जांच की जा रही है। DGCA और विमानन मंत्रालय की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।

Also Read: अहमदाबाद में बड़ा हादसा: टेकऑफ के तुरंत बाद Air India का विमान क्रैश, 242 लोग थे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.