Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया का विमान क्रैश, 242 लोग थे सवार, देखिए पैसेंजर्स की पूरी लिस्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक भीषण विमान हादसा हो गया। एअर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हो रही थी, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा एयरपोर्ट से सटे मेघानिनगर इलाके में हुआ, जहां विमान गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई।

इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। क्रैश के बाद घटनास्थल से उठते घने धुएं और जलते विमान की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

टेकऑफ के बाद ‘मेडे’ कॉल, फिर टूटा संपर्क

जानकारी के मुताबिक, यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (VT-ANB) था, जिसने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के चंद सेकंड बाद ही विमान ने एटीसी को ‘मेडे’ कॉल दी, जो किसी आपात स्थिति का संकेत होता है। लेकिन इसके बाद एटीसी से संपर्क टूट गया और विमान अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, विमान हवा में लड़खड़ाता हुआ नजर आया और कुछ ही पलों में घनी आबादी वाले इलाके में आकर गिर पड़ा। टकराते ही उसमें धमाका हुआ और आग भड़क उठी। फायर ब्रिगेड की 7 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ।

विमान में विभिन्न देशों के यात्री थे सवार

एअर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों और रिश्तेदारों में अफरा-तफरी मच गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि गांधीनगर से एनडीआरएफ की दो टीमें, जिनमें कुल 90 जवान शामिल हैं, राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

हादसे की वजह की जांच जारी

फिलहाल इस दुर्घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी, डीजीसीए और अन्य विमानन सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि विमान ने आखिरी पलों में क्या संकेत दिए।

Also Read:

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.