AISATS ने किया यह बड़ा करार, इस एयरपोर्ट पर देगी सेवाएं

Sandesh Wahak Digital Desk: एयर इंडिया की संयुक्त उद्यम कंपनी एआईएसएटीएस और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लि. ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहु-मॉडल कार्गो हब के लिए रियायती करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस हवाई अड्डे का अभी निर्माण चल रहा है।

इस करार के तहत एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कार्गो हब का डिजाइन, निर्माण, वित्तपोषण और परिचालन करेगी। इसे 87 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा और इससे देश के विनिर्माण केंद्रों से विभिन्न स्थानों के लिए एक तेज और सुविधाजनक अंतरमॉडल संपर्क उपलब्ध होगा।

इस सुविधा के माध्यम से एआईएसएटीएस का लक्ष्य भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को एक माल प्रसंस्करण और परिवहन ग्रिड प्रदान करना है। इससे लॉजिस्टिक्स की लागत में उल्लेखनीय कटौती हो सकेगी और बाधारहित संयोजन के लिए प्रक्रियाओं को सुसंगत किया जा सकेगा।

एआईएसएटीएस के चेयरमैन निपुन अग्रवाल ने कहा नोएडा में कार्गो हब उत्तर भारत के लिए सही समय पर माल ढुलाई सुविधाएं प्रदान करने में अभिन्न भूमिका निभाएगा। साथ ही यह देश के लॉजिस्टिक्स और हवाई ढुलाई क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे, मूल्यवर्धित सेवाओं के साथ तालमेल में भी मदद करेगा। इससे लागत दक्षता की स्थिति भी सुधरेगी।

Also Read: आज शेयर मार्केट में दिखी गिरावट, सेंसेक्स तेजी से फिसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.