LPG Rate : चुनाव के बीच सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए अब क्या है नई कीमत

Latest LPG Cyclinder Price : लोकसभा चुनाव के बीच मई महीने के पहले दिन ही बड़ा बदलाव हुआ. ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की जानकारी दी है. नई कीमतें आज से लागू भी हो गई हैं. लेकिन, कीमतों में यह कटौती घरेलू गैस के लिए नहीं बल्कि कमर्शियल सिलेंडर को लेकर हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ₹19 प्रति सिलेंडर की कटौती हुई है. इसका मतलब है कि अगर आप आज कोई कमर्शियल सिलेंडर ऑर्डर करते हैं तो आपको हर सिलेंडर पर ₹19 रुपए कम देने होंगे.

किस शहर में क्या है नया भाव : कीमतें रिवाइज होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का भाव ₹1764.50 प्रति सिलेंडर था, जोकि अब घटकर ₹1745.50 प्रति सिलेंडर हो गया है. कोलकाता में यह भाव ₹1879 से कम होकर ₹1859 प्रति सिलेंडर हो गया है.

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें ₹1717.50 से घटकर ₹1698 प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि, चेन्नई में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें ₹1911 प्रति सिलेंडर हो गई है. वही यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहाँ 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹ 1,858.50 रुपये हो गयी है.

चूंकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए, इनकी कीमतें अब भी ₹803 प्रति सिलेंडर पर बरकरार है. इस साल महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में ₹14 की कटौती की गई थी. उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें ₹603 प्रति सिलेंडर है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.