Godrej Family Split : दो हिस्सों में बंट गया 127 साल पुराना गोदरेज परिवार, जानें- किसको क्या मिला

Godrej Family Split News : देश और दुनिया में गोदरेज ग्रुप का एक खास स्थान है। यह ग्रुप साबुन और घरेलू उपकरणों से लेकर रियल एस्टेट तक फैला है। 127 साल पुराना यह ग्रुप भी अब दो हिस्सों में बंट गया है। एक तरफ आदि गोदरेज और उनके भाई हैं तो वहीं दूसरी तरफ आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन हैं। ग्रुप ने एक बयान जारी कर इस बंटवारे के बारे में बताया है।

गोदरेज ग्रुप की 5 कंपनियां गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स, गोदरेज प्रोपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज हैं। ये कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इस बंटवारे को लेकर दोनों परिवार ने समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

Business News: 'Family war' in Godrej Group, 126 year old company - a  matter of Rs 1.76 lakh crore

इस बंटवारे के बाद एक हिस्सा आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को मिला है। वहीं ग्रुप का दूसरा हिस्सा आदि गोदरेज के चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और चचेरी बहन गोदरेज कृष्णा को मिला है। इस बंटवारे के बाद दोनों परिवार गोदरेज ब्रांड का इस्तेमाल जारी रखेंगे।

इस बंटवारे में दोनों परिवार को गोदरेज एंड बॉयस से जुड़ी कंपनियों में हिस्से के साथ-साथ मुंबई में बड़ा भूखंड और जरूरी संपत्ति भी मिलेगी। बताया जाता है कि परिवार में संपत्ति के पुनर्गठन को लेकर यह बंटवारा किया गया है।

जानें, किसके पास कितनी हिस्सेदारी

इस ग्रुप की बागडोर अभी आदि गोदरेज ही संभालते हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.40 लाख करोड़ रुपये है।

  • आदि, उनके भाई नादिर, जमशेद, स्मिता और ऋषद के पास गोदरेज और बॉयस में करीब 10 फीसदी की हिस्सेदारी है।
  • पिरोजशा गोदरेज फाउंडेशन के पास 24 फीसदी हिस्सेदारी है।
  • गोदरेज इन्वेस्टमेंट्स के पास 27 फीसदी हिस्सेदारी है।

लिस्टेड कंपनियां : ग्रुप की जो 5 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं, वे आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर के हिस्से में आई हैं। इनकी वैल्यू करीब 2.40 लाख करोड़ रुपये है।
नॉन-लिस्टेड कंपनी : ग्रुप की नॉन-लिस्टेड कंपनी (गोदरेज एंड बॉयस) चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और चचेरी बहन गोदरेज कृष्णा के हिस्से में आई हैं। इसका टर्नओवर 16 हजार करोड़ रुपये है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.