‘बीजेपी वाले फंसते हैं तो बुलडोजर की चाबी खो जाती है’, सुल्तानपुर में हुई डॉक्टर की हत्या पर बोले अखिलेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सुल्तानपुर में हुई एक डॉक्टर की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि हत्या जमीन के विवाद में हुई है और इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये कोई सरकार चल रही है. एक डॉक्टर की हत्या हो जाती है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बुलडोजर की स्टीयरिंग बीजेपी के हाथ में है. जब बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो बुलडोजर की चाबी खो जाती है.

क्या है पूरा मामला?

बीते शनिवार को एक संविदाकर्मी डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के भतीजे पर आरोप लगे हैं. वहीं, घटना के पीछे जमीनी विवाद में पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजन से घटना की जानकारी ली.

पुलिस के मुताबिक, लंभुआ इलाके में रहने वाले डॉ. घनश्याम तिवारी जयसिंहपुर स्थित जासपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा के रूप में तैनात थे. वर्तमान में वो नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते थे. शनिवार की शाम वो घर से किसी कार्य के लिए बाहर गए थे. देर शाम उनकी पत्नी घर के बाहर खड़ी हुई थी. इसी वक्त एक ऑटो वाला घर पहुंचा और घनश्याम को घायल अवस्था में घर के सामने छोड़ कर फरार हो गया.

डॉ. घनश्याम तिवारी
डॉ. घनश्याम तिवारी

वहीं, घनश्याम की पत्नी के मुताबिक, नारायणपुर के रहने वाले अजय नारायण सिंह ने पति की पिटाई की है, जिसके चलते मौत हुई है. बता दें कि अजय नारायण सिंह, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन सिंह का भतीजा है. घटना की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी और जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और हत्यारोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

 

Also Read: Bareilly Crime: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी, प्रधान के नंबर से भेज गया मैसेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.