AKTU अपने विद्यार्थियों को सिखाएगा कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग की भाषा पाइथन

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अपने यहां के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन सिखाएगा। यह सुनहरा अवसर विवि के सभी संबंद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियां को मिलेगा।

Sandesh Wahak Digital Desk: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अपने यहां के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन सिखाएगा। यह सुनहरा अवसर विवि के सभी संबंद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियां को मिलेगा। एक महीने के इस सर्टिफिकेट कोर्स के दौरान विशेषज्ञ विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों की मांग के अनुसार तैयार करेंगे। यह ऑनलाइन कोर्स विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रहेगा। इसमें शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना होगा।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर वाईबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर विश्वविद्यालय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स कराया जा रहा है। विभाग की डीन प्रो. अरूणिमा वर्मा के नेतृत्व में चार सप्ताह का इस कोर्स को छह जून से ऑनलाइन शुरू किया जाएगा।

ये विद्यार्थी ले सकते हैं हिस्सा

इस ऑनलाइन कोर्स में बीटेक (CSE, IT, EE, EEE, EC, Mechanical, Civil & Chemical) इंजीनियरिंग ब्रांच के अलावा एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को पंजीकरण कराना होगा, जो कि दो से छह जून तक होगा। पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी विवि की वेबसाइट देख सकते हैं।

AKTU के विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

विवि (AKTU) के पीआरओ डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों को एक महीने के कोर्स के दौरान प्रशिक्षण उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञ देंगे। जिससे की विद्यार्थी सीधे इंडस्टी की मांग के अनुसार तैयार हो सकें। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए डाउट सेशन भी होगा। जिसमें वो अपनी समस्याएं विशेषज्ञों से पूछ सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए 10 प्रोजेक्ट वर्क भी कराया जाएगा। जिसका अनुभव विद्यार्थियों को आगे काम आएगा। साथ ही तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों संग मेटा, एमेजॉन, एप्पल, नेटफ्ल्क्सि और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए भी तैयार किया जाएगा।

आसानी से होगा प्लेसमेंट

पंजीकरण करने के लिए छात्र छात्राएं एकेटीयू की वेबसाइट देख सकते हैं। इस कोर्स के जरिए छात्र छात्राओं को देश की मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट मिलना आसान हो जाएगा। जबकि इस कोर्स में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा।

Also Read: IBPS क्लर्क पीओ परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.