IBPS क्लर्क पीओ परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन) ने IBPS क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है। वहीं जारी हुये नोटिफिकेशन के अनुसार सीआरपी आरआरबी XII के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानि 1 जून से शुरू होगा, वहीं इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून 2023 रखी गयी है।

IBPS क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 के जरिए बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) और ऑफिस स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) के पदों पर रीजनल ग्रामीण बैंकों में भर्तियां की जायेंगी, वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी/PWBD कैटेगरी के लिए 175 रुपये और अन्य कैटेगरी के लिए 850 रुपये रखा गया है।

वहीं ऑफिस असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा दो फेज में होगी, जबकि स्केल-2 और स्केल-3 पद पर भर्ती के लिए एक ही परीक्षा होगी।

Also Read: आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.