UP Crime: दोहरे हत्याकांड से कांप उठा शहर, पिता और भाई की हत्या के बाद मां पर किया हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अम्बेडकर नगर से दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर में पारिवारिक विवाद में छोटे बेटे ने ससुरालवालों के साथ मिलकर अपने पिता (आभूषण व्यवसायी) और बड़े भाई की हत्या कर दी. जबकि, अपनी मां को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया. आरोपी बेटे की मां गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई थीं. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. आईजी प्रवीण कुमार ने जनपद के आलाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारियां ली. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को अपनी पत्नी से पिता और भाई के अवैध संबंध का शक था, जिसके बाद उसने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी.

गेट बंद करके वारदात को दिया अंजाम

बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे अकबरपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा नंद सोनी नाम के आभूषण व्यवसायी के घर से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है और गेट पर ताला बंद है. सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर के पास गई तो एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी. पुलिस गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर गई तो दंग रह गई. वहां, एक महिला के शरीर पर चोट के निशान थे और खून निकल रहा था. बगल में, 65 वर्षीय कृष्णा सोनी और इनके बड़े बेटे आनंद का शव पड़ा हुआ था. घायल सुनीता को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया. फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

Ambedkar Nagar Double Murder

लोहे के रॉड से बेटे ने किया ताबड़तोड़ हमला

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट सुनीता ने बताया कि वह सुबह मंदिर जल चढ़ाने गई थी. जैसे ही घर पर आई तो वहां पहले से मौजूद छोटे बेटे रवि, उसका ससुर राधेश्याम, साला सोनू व दो सालियां ज्योति व शिवानी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. बड़ा बेटा आनंद अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर घर आया इन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले से बेटे आनंद व पति कृष्णा की मौत हो गई.

आइजी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को कठोर सजा दिलवाई जाएगी. पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. इनके बेटे रवि दूसरे घर पर रहता है. पूरे मामले की हर एंगल से और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.