Amethi Lok Sabha Election: चुनाव से पहले आमने-सामने राहुल गांधी-स्मृति ईरानी, अमेठी में बनेगा गवाह

Amethi Lok Sabha Election: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे सियासी पैंतरेबाजी और भी तेज होती जा रही है. यही वजह है कि आम चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. और ज़ोरदार प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भी आज अमेठी पहुँच रही है. लेकिन यहाँ मामला दिलचस्प इसलिए हो गया है कि क्योंकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज अमेठी में ही रहेंगी.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले आज 19 फरवरी 2024 सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्सेस बीजेपी नेता स्मृति ईरानी की जंग का ट्रेलर दिखेगा. दो साल बाद आज अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन मौजूद होंगे. आज फिर अमेठी में राहुल और स्मृति के बीच बयानबाजी वाली सियासत दिख सकती है.

देश की हाई-प्रोफाइल सीट अमेठी से लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी उम्मीदवार होंगे या नहीं ये अभी तय नहीं है. लेकिन आज अमेठी की जमीन पर 2019 में टकराने वाले राहुल गांधी और स्मृति ईरानी फिर आमने सामने होंगे. आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी पहुंच रही हैं. वहीं आज ही स्मृति ईरानी भी अमेठी पहुंच रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे भी रहेंगे मौजूद, इन इलाकों में रहेंगी स्मृति ईरानी

आज दोपहर 3 बजे राहुल की न्याय यात्रा अमेठी में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी कोहरा ककवा से अमेठी की सीमा में प्रवेश करेंगे. राहुल गांधी पुलिस लाइन, ककवा ओवर ब्रिज, गांधी चौक, जामा मस्जिद, सागर तिराहा, देवी पाटन और वारामासी से होकर गौरीगंज के गांधी नगर टोल प्लाजा के पास पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी जनसभा करेंगे.इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे.

15 साल अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी 2019 में हार के बाद अमेठी में कम सक्रिय हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से चंद हफ्ते पहले राहुल के अमेठी पहुंचने पर अटकलें तेज हैं.अटकलें इसलिए भी है क्योंकि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष घोषणा कर चुके हैं कि राहुल अगला चुनाव अमेठी से ही लड़ेंगे.

आज जब राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे इससे पहले स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच चुकी होंगी.आज सुबह 11 बजे से स्मृति ईरानी अमेठी में लोगों से मुलाकात करेंगी. स्मृति टीकरमाफी, भादर, भावापुर, रतापुर, सोनारी कला, रामगंज, नगर डीह, खाझा और नेवडिया में जन संवाद करेंगी.

राहुल रात को फुर्सतगंज के अकेलवा मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर अगली सुबह उनकी यात्रा रायबरेली की तरफ निकल जाएगी.लेकिन स्मृति ईरानी अगले चार दिन अमेठी में रहेंगी.

राहुल गांधी Vs स्मृति ईरानी

आज अमेठी में राहुल वर्सेस स्मृति ईरानी का जो माहौल दिखेगा उसकी शुरुआत 2014 में तब हुई थी. जब स्मृति ईरानी राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ने अमेठी आईं थी. राहुल और स्मृति ईरानी अमेठी से दो चुनाव में एक दूसरे के सामने रहे हैं.

बता दें कि साल 2014 में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को करीब 90 हजार वोट से हराया था. जबकि साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोट से करारी शिकस्त दी थी. यानी अमेठी के चुनावी जंग में दोनों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा है.

Also Read: PM Modi in Kalki Dham: पीएम ने संभल में रखी कल्कि धाम की आधारशिला

अब साल 2024 में अमेठी में राहुल वर्सेस स्मृति ईरानी की चुनावी जंग होगी या नहीं होगी. इसे लेकर असमंजस है. हालांकि आज जब दोनों नेता अमेठी में होंगे तब भी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं होंगे. क्योंकि राहुल गांधी की न्याय यात्रा शहरी इलाकों से गुजरेगी. वहीं, स्मृति ईरानी ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद करेंगीं. लेकिन इन दोनों नेताओं के एक साथ अमेठी में मौजूदगी से सियासी सरगर्मी जरूर बढ़ गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.