यूपी की बेटी ने विदेश में लहराया तिरंगा, ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की बेटी ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. कनाडा के विनितिक शहर में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में अमरोहा की सोनम ने ट्रिपल जंप में 13 मीटर 32 सेंटीमीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता है. बेटी की कामयाबी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ग्रामीणों को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.

28 जुलाई से 6 अगस्त तक कनाडा के विनितिक शहर में होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सोनम ने हिस्सा लिया. वर्ल्ड पुलिस गेम्स में प्रतिभाग करने का यह उनका दूसरा मौका था. सोनम का लक्ष्य इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक लाना था.

उनके कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि 5 दिन पहले सोनम ने 5 मीटर 85 सेंटीमीटर लंबी छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया था. वह स्वर्ण पदक जीतने में केवल 18 सेंटीमीटर पीछे रह गई थीं. लेकिन, 6 अगस्त को होने वाली ट्रिपल जंप में सोनम से पूरी उम्मीद और भरोसा था कि वो देश के लिए स्वर्ण लेकर आएंगी. अंततः सोनम ने यह कारनामा कर दिखाया.

रोहित ने बताया कि ट्रिपल जंप में सोनम ने हांगकांग और साउथ कोरिया की खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 13 मीटर 32 सेंटीमीटर लंबी छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीत लिया है.

सोनम सीआइएसएफ दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं. वो रजबपुर के गांव मोहम्मदपुर की रहने वाली हैं और उनके पिता का नाम राजवीर सिंह है. वो एक किसान हैं. सोनम एक एथलीट भी हैं.

Sonam Gold Medal

पहले भी जीता था स्वर्ण और रजत पदक

साल 2019 में चीन में हुए गेम्स में भी सोनम ने भारत को एक स्वर्ण और एक रजत पदक दिलाया था. इसके अलावा, मार्च 2023 में सोनम ने 71वीं आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था. साल 2023 में सोनम को देश के पुलिस विभाग की सर्वोत्तम खिलाड़ी भी चुना गया था. इससे पहले उनका एशियन गेम्स में चयन नहीं हो सकता था. वह ट्रायल में 3 सेंटीमीटर से पिछड़ गई थीं, जिसका उन्हें मलाल था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.