हर साल भारत में 2 करोड़ फोन बनाएगी एपल, इन शहरों में होगा निर्माण

Sandesh Wahah Digital Desk: ताजा खबर बिजनेस जगत से है, जहाँ दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलने के बाद दिग्गज टेक कंपनी एपल ने एक बड़ी घोषणा की है। वहीं अब एपल भारत में हर साल 2 करोड़ स्मार्ट फोन का निर्माण करेगी, वहीं कंपनी अपने बेंगलुरु यूनिट से अप्रैल से फोन प्रोडक्शन का काम करेगी, इसके लिए कंपनी ने जमीन खरीद से लेकर प्रोडक्शन तक का मास्टर प्लान बना लिया है।

वहीं एपल इंक के लिए ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन कंपनी अगले साल अप्रैल से बेंगलुरु के देवनहल्ली फैसिलिटी में फोन बनाने काम शुरू करेगी, वहीं एपल के इस फैसले से हजारों लोगों को नौकरी का मौका भी मिलेगा।

इसके बाद भारत में हर साल कंपनी 2 करोड़ एपल के फोन बनायेगी, वहीं यह पूरा प्रोजेक्ट 13,600 करोड़ रुपये का है। वहीं करीब 50,000 नौकरियां इस प्रोजेक्ट के दौरान पैदा होंगी।

Also Read: महंगे होंगे Smart TV, ओपन सेल पैनल के दाम बढ़ने से इतने परसेंट तक बढ़ेंगे दाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.