Ayodhya Ram Lala Darshan: भक्तों को तोहफा, श्रीरामलला की आरती का होगा लाइव प्रसारण

Ayodhya Ram Lala Darshan: 22 जनवरी, यानि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, इसी दिन के बाद से प्रभु राम की नागरी अयोध्या नए कीर्तिमान गढ़ रही है। अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं। श्री राम लला की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भगवान राम लला की श्रृंगार आरती का अब सीधा लाइव प्रसारण होगा।

दूरदर्शन पर प्रतिदिन राम लला की आरती का लाइव प्रसारण भक्त देख सकेंगे। सुबह 6:30 बजे की आरती का प्रतिदिन सीधा प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन नेशनल अब हर दिन सुबह 6:30 बजे अयोध्या के श्री रामलला मंदिर से भव्य आरती का सीधा प्रसारण करेगा। अब हर दिन भक्त भगवान श्री रामलला के दिव्य दर्शन कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें, राम मंदिर में रामलला की 5 बार आरती होती है, जिसमें मंगला आरती, श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती शामिल है। दिन की शुरुआत मंगला आरती सुबह 4:30 बजे से होती है। वहीं, आखिरी आरती शयन आरती रात 10:00 बजे होती है। अब हर दिन भक्त भगवान श्रीरामलला के दिव्य दर्शन कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.