आजम खान और उनके बेटे की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने थमाया 1.68 करोड़ के वसूली का नोटिस

आज़म खान और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. दो जन्म प्रमाण-पत्र के मामले...

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. दो जन्म प्रमाण-पत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की परेशानी फिर से बढ़ गई हैं.

बता दें कि आवासीय भूमि को कृषि भूमि दर्शाकर कम स्टांप शुल्क लगाने के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया गया है. जिला रामपुर प्रशासन ने हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम को 1.68 करोड़ का वसूली नोटिस दिया है. आवासीय जमीन को कृषि भूमि दर्शाकर कम स्टांप शुल्क लगाना अब्दुल्ला आज़म को भारी पड़ने वाला है. बता दें कि सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म इस वक्त दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं.

दरअसल, साल 2022 में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बेनजीर घाटमपुर में एक जमीन की खरीद फरोख्त की थी, जिसके तीन बैनामा कराए गए थे. आरोप है कि तीनों बैनामे में कृषि भूमि दिखाकर बैनामा कराया था. जबकि जमीन आबादी से सटी हुई है. डीएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में नोटिस भेजा है, साथ ही इसका जवाब भी मांगा है.

बता दें कि डीएम कोर्ट में कम स्टांप चोरी का मामला फिलहाल, विचाराधीन है. इस मामले में विक्रेता अब्दुल्ला आजम खां ने बेनजीर घाटमपुर स्थित जमीन के तीन बैनामे कराए थे, जिसमें स्टांप की कमी पाई गई थी. जिस पर डीएम कोर्ट में वाद दायर किए गए हैं.

Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra: जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी बोले- मोदी OBC नहीं, तेली समुदाय में पैदा हुए

वहीँ, आजम खान सीतापुर जेल में और उनकी पत्नी डॉ. तंज़ीन फातिमा रामपुर जेल में बंद हैं. अब कम स्टांप के मामले में एक करोड़ 68 लाख का नोटिस जारी होने के बाद अब्दुल्लाह आजम के साथ-साथ आज़म खान की भी परेशानी और बढ़ सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.