पाकिस्तान की कप्तानी छिनने के बाद Babar Azam को मिली ये बड़ी खुशखबरी

Sandesh Wahak Digital Desk : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहले ही टेस्ट में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह हारी लेकिन हार के इस मातम के बीच वहां के क्रिकेट फैंस को मुस्कुराने का एक बड़ा मौका मिला है. दरअसल पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को एक बड़ी खुशखबरी मिली है.

वो एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. ताजा आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर पहुंच गए हैं.

बाबर आजम को शुभमन गिल के आराम से फायदा हुआ है. दरअसल शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उन्हें चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज में आराम दिया है.

इसका फायदा बाबर आजम को मिला और वो गिल से आगे निकल गए. शुभमन गिल अब 814 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

बाबर के पीछे हैं 3 भारतीय

आपको बता दें वनडे रैंकिंग में बाबर आजम के पीछे तीन भारतीय बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल दूसरे और विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. वहीं रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. बाबर आजम के फैंस उनके नंबर 1 बनने से बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.