Babar Azam Reappointed: शाहीन अफरीदी की हुई फजीहत, महज 5 मैच बाद फिर कप्तान बने बाबर आजम

Babar Azam Reappointed: पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने फैसले से एकबार फिर से सबको चौंका दिया है. दरअसल, PCB ने एक बार फिर से बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी है. इस फैसले के बाद अब बाबर टी20 और वनडे फॉर्मेंट में टीम की कमान संभालेंगे.

बता दें कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सिलेक्शन कमेटी की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया. वहीं, शान मसूद पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे. बता दें कि बीते दिनों टीम में कप्तानी को लेकर काफी हलचल थी.

पाकिस्तान विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था. इसे टूर्नामेंट के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट्स की कप्तानी छोड़ दी थी. पीसीबी ने बाबर के बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया. वहीं, टेस्ट के लिए शान मसूद को कमान सौंपी गई. लेकिन कप्तानी बदलने के बाद भी टीम के परफॉर्मेंस में फर्क नहीं पड़ा. लिहाजा, टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले पीसीबी ने कप्तानी में फिर से बदलाव किया और बाबर को जिम्मेदारी सौंपी.

PCB ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. बोर्ड ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”बाबर आजम को व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) का कप्तान नियुक्त किया गया. चयन समिति की सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है.”

महज 5 मैचों बाद ही छिन गई शाहीन अफरीदी की कप्तानी

पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे. लेकिन महज 5 मैच बाद ही शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया है.

लिहाजा, अब टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम कप्तानी करते दिखेंगे. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह शाहीन अफरीदी की फजीहत है, पीसीबी ने महज 5 मैच बाद ही कप्तानी छीन ली.

बाबर आजम का करियर

बाबर आजम के करियर पर नजर डालें, तो अब तक 52 टेस्ट मैचों के अलावा 117 वनडे और 109 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. बाबर आजम ने टेस्ट मैचों में 45.86 की एवरेज से 3898 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं, जबकि 26 पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

इसके अलावा वनडे मैचों में बाबर आजम ने 56.72 की एवरेज और 88.75 की स्ट्राइक रेट से 5729 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. जबकि वनडे मैचों में 32 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, बाबर आजम ने टी20 मैचों में 129.12 की स्ट्राइक रेट और 41.55 की एवरेज से 3698 रन बनाए हैं.

Also Read: Mayank Yadav: IPL का नया ‘स्पीड किंग’, रफ्तार देख हैरान हुए डेल स्टेन-ब्रेट ली, डेब्यू मुकाबले में बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.