Mayank Yadav: IPL का नया ‘स्पीड किंग’, रफ्तार देख हैरान हुए डेल स्टेन-ब्रेट ली, डेब्यू मुकाबले में बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 21 रनों से हरा दिया. वहीं, इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव अपनी बॉलिंग स्पीड से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने बेहतरीन अंदाज में अपना आईपीएल डेब्यू किया है. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 27 रन देकर पंजाब किंग्स के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें कि मयंक यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. लेकिन इस गेंदबाज की स्पीड ने क्रिकेट फैंस के अलावा दिग्गजों को चौंका दिया.

मयंक यादव ने 156 किमी प्रतिघंटा स्पीड से गेंद डाली. इसके अलावा वह 150 किमी प्रतिघंटा स्पीड पर लगातार गेंद फेंकते रहे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मयंक यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं. डेल स्टेन और ब्रेट ली जैसे पूर्व दिग्गजों ने मयंक यादव की तारीफ की. इसके अलावा कई क्रिकेटर लगातार मयंक यादव की गेंदबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि मयंक यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड जीतकर काफी सुर्खियां बटोरी है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स को मिली सीजन की पहली जीत

बताते चलें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. मयंक यादव ने जॉनी बेयरस्टो के अलावा प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है.

Also Read: IPL Records: इन 3 कैरेबियन खिलाड़ियों का प्रदर्शन है दमदार, अकेले दम पर पलट देते हैं मैच का रुख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.