बजरंग पुनिया बोले- सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी को तैयार नहीं, फिर देंगे धरना

Sandesh Wahak Digital Desk: पहलवानों और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के बीच विवाद में आज सोनीपत में खाप पंचायत हो रही है. इस पंचायत में साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी पहुंचे. दोनों ने खाप प्रतिनिधियों को गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बारे में बताया.

पहलवानों ने कहा कि सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार करने को तैयार नहीं है. बजरंग पुनिया ने कहा कि केंद्र ने 15 जून तक का वक्त लिया है. कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए फिर से धरना दिया जाएगा.

वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि मैं साफ कर देती हूं कि हम सब एक हैं. बजरंग-विनेश और मैं, हम एक हैं और एक रहेंगे. विनेश के न आने का एक कारण है. कुछ पूछताछ चल रही है.

दोनों पहलवानों ने बताया कि शुरुआत से ही हमारी मांग है कि बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. अगर वह बाहर रहेंगे तो दूसरों पर दबाव बनेगा. पॉक्सो एक्ट वाली लड़की टूट गई है. धीरे-धीरे और लड़कियां टूट जाएंगी. हम एशियाई खेल तभी खेलेंगे जब यह पूरा मसला सुलझ जाएगा.

ऐसे में अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के निजी फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने बृजभूषण पर नए खुलासे किए हैं. परमजीत ने दावा किया गया कि बृजभूषण के सुरक्षा वाहनों में बच्चियों को रात में बाहर ले जाया जाता था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.