अमरनाथ यात्रा में तंबाकू ले जाने पर बैन, हेलमेट पहनकर करना होगा ढ़ाई किलोमीटर का सफर

Sandesh Wahak Digital Desk: अगले महीने यानी 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा इस बार पूरी तरह तंबाकू मुक्त होगी, वहीं जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग ने 28 जून को एक आदेश जारी किया है, जहाँ नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अमरनाथ या‌त्रा को तंबाकू मुक्त बनाने कहा गया है। वहीं आदेश के अनुसार यात्रा में पड़ने वाले सभी पड़ावों पर तंबाकू प्रोडक्ट्स की बिक्री पूरी तरह बैन रहेगी, वहीं गांदरबल और अनंतनाग जिले की डिस्ट्रिक्ट सेल इस काम में प्रशासन की मदद करेगी।

दूसरी ओर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भी नियम बनाए हैं, जिनके तहत हाई रिस्क वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट पहनना होगा। बता दें कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को जम्मू भगवती नगर बेस कैम्प से घाटी के लिए रवाना होगा, वहीं पिछले साल पवित्र‌ गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी, इसे देखते हुए इस बार सावधानी बरती जा रही है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ मनदीप कुमार भंडारी केअनुसार लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को देखते हुए इस बार हाई रिस्क जोन वाले ढाई किमी के रास्ते में यात्रियों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही जो लोग खच्चर से जाएंगे उनके लिए भी हेलमेट जरूरी होगा, वहीं यह हेलमेट श्राइन बोर्ड की तरफ से मुफ्त मुहैया कराए जाएंगे।

Also Read: Manipur: राहुल गाँधी के काफिले को आगे जाने से रोका गया, हिंसा का हवाला दे रही पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.