केजरीवाल कैबिनेट में हुआ फेरबदल, इन्हें सौंपी गयी नई जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल किया है, जहाँ आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है। बता दें कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दो जनवरी को आतिशी को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। वहीं वर्तमान में इस विभाग के अलावा बिजली, शिक्षा, महिला और PWD विभाग की जिम्मेदारी भी मिली हुई है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से विचार विमर्श के बाद कैबिनेट मंत्री आतिशी को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी थी। वहीं इस संबंध में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

Also Read: अमरनाथ यात्रा में तंबाकू ले जाने पर बैन, हेलमेट पहनकर करना होगा ढ़ाई किलोमीटर का सफर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.