झारखंड : सीएम ने जाति आधारित सर्वेक्षण को दी हरी झंडी, इस दिन से शुरू हो सकता है सर्वे

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण को हरी झंडी दे दी है, जहां सीएम चम्पई सोरेन ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। वहीं उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण को हरी झंडी मिलने की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग को एक मसौदा (सर्वेक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करने और इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखने का निर्देश दिया है, वहीं उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो लोकसभा चुनाव के बाद कवायद शुरू हो जाएगी।

इसके साथ ही सर्वेक्षण का संकेत देते हुए सीएम चम्पई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया। जहां एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम सोरेन ने लिखा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। झारखंड तैयार है। वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड में (जाति-आधारित) सर्वेक्षण कराने के लिए कार्मिक विभाग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगा।

इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। वहीं सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि ग्रामीण और समाज कल्याण सहित कई विभागों पर विचार किया गया, लेकिन सर्वेक्षण के लिए कार्मिक विभाग को अंतिम रूप से चुना गया। झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)-कांग्रेस-राजद सरकार के विधायक राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण की मांग कर रहे थे। उन्होंने कई बार राज्य विधानसभा में भी मांग उठाई।

Also Read : Vidyasagar Maharaj: विद्यासागर महाराज हुए ब्रम्हलीन, तीन दिन उपवास के बाद ली समाधि, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.