भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली Y+ सिक्योरिटी, केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा था पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk : भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी है, जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय को आजाद ने अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है, अब चंद्रशेखर आजाद सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

आपको बता दें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखार आजाद पर जून 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था, जहां इस हमले से उनके समर्थकों में काफी रोष था। वहीं समर्थक लगातार केंद्र सरकार से आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे, जिसके लिए कई बार उन्होंने प्रदर्शन भी किया था।

दूसरी ओर इस मामले में चंद्रशेखर ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से अपना नॉमिनेशन भरा है, जहां अपना नॉमिनेशन भरने से पहले उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से विशेष बातचीत में सिक्योरिटी के मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे थे।

आजाद ने इस दौरान कहा था कि अगर आकाश आनंद को सुरक्षा दी जा सकती है, तो उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह इस विषय में गृह मंत्रालय को लिखित में सूचना दे चुके हैं लेकिन उस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।

Also Read : राम नवमी 2024 : सरयू नदी में फाइबर मोटर बोट से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान… अयोध्या में ऐसा होगा सुरक्षा घेरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.