Dhananjay Singh: हाईकोर्ट के फैसले से पहले बरेली जेल शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बढ़ी सियासी हलचल

Dhananjay Singh: लोकसभा चुनावों के बीच उत्तर प्रदेश की जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, धनंजय सिंह को जौनपुर जिला जेल से हटा दिया गया है, जिसके बाद अब उन्होंने बरेली जेल में भेजे गया है. धनंजय सिंह की जेल को क्यों बदला गया है? इसे लेकर फिलहाल, प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Dhananjay Singh

धनंजय सिंह की जेल बदलने के फैसले पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, काफी दिनों से ही उन्हें इस जेल से स्थनांतरित करने की चर्चाएं चल रही थीं.

आपको बता दें कि धनंजय सिंह को एंबुलेंस के ज़रिए बरेली जेल ले जाया जा रहा है. जहां उन्हें हाई सिक्योरिटी वाली बरेली सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. जौनपुर से बरेली पहुंचने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है.

आज हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला

वहीं, जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला भी आ सकता है. धनंजय सिंह ने जौनपुर की स्पेशल कोर्ट से मिली 7 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में पिछले महीने याचिका दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने सजा पर रोक लगाए जाने और अंतिम फैसले तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है.

Dhananjay Singh

इस मामले में 25 अप्रैल को ही सुनवाई पूरी हो चुकी है, जिसके बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. आज कोर्ट इस पर फ़ैसला सुना सकती है. धनंजय सिंह को अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज राहत मिल जाती है. और उसकी सजा पर रोक लग गई, तो वह लोकसभा का चुनाव लड़ पाएंगे.

आपको बता दें कि धनंजय सिंह ने पहले ही जौनपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. लेकिन एक मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था.

Dhananjay Singh

धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. श्रीकला बहुजन समाज पार्टी से चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: PM Modi in Bareilly : भगवा रथ से तय की 1.2 किमी की दूरी, लोगों ने बरसाए फूल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.